katni

Katni Crime Breaking: मामूली विवाद पर युवक की नृशंस हत्या

Katni Crime Breaking: मामूली विवाद पर युवक की नृशंस हत्या । बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम बनहरा में नहर के पास स्थित चायपान की दुकान में विवाद के बाद एक 38 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई।

बड़वारा के बनहरा गांव में वारदात

बताया जाता है कि दुकान में मामूली विवाद पर गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी युवकों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें-  पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये शिविर आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला

बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि ग्राम बनहरा निवासी 38 वर्षीय मंजीत यादव पिता रघुनंदन यादव का बीती 25 अगस्त को ग्राम स्थित नहर के पास चायपान की दुकान में गांव के ही रोहित रजक व शनि रजक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

बुरी तरह मारपीट

बताया जाता है कि मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बढ़ा तो रोहित व शनि ने मिलकर मंजीत यादव के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिसके कारण मंजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते मर्ग कायम कर मामले की जांच की और जांच के बाद दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-  निगम सफाई मित्रों अधिकारी-कर्मचारियों के लिये केसीएस विद्यालय में 5अक्टूबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन