Accident खरगोन में ड्यूटी से लौट रहे दो एसआई और एक कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत
Accident खरगोन जिला मुख्यालय पर आयोजित शिव डोला समारोह से लौट रहे दो उप निरीक्षक और एक आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि एक आरक्षक और एक नगर सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सनावद के थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि ग्राम बडूद के समीप आज सुबह करीब 5 बजे हुई सड़क दुर्घटना में उप निरीक्षक विमल तिवारी व रमेश चंद्र भास्करे तथा आरक्षक मनोज कुमावत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीनों मृतक पुलिस अधिकारियों की उम्र 45 से 50 के बीच थी।
उन्होंने बताया कि सनावद थाने का स्टाफ खरगोन में आयोजित शिव डोला समारोह में ड्यूटी देने गया था। ड्यूटी समाप्त होने पर वे आज सुबह खरगोन से सनावद के लिए एक निजी कार से लौट रहे थे। उनकी कार खरगोन से 60 किलोमीटर दूर सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम बडूद के पास खड़े एक वाहन से टकरा गयी।
कार में सवार आरक्षक रघुवीर रावत और नगर सैनिक कोमल दंगोड़े भी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को सनावद के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल इंदौर रेफर किया गया है। उन्हें इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।