ACC के अमेहटा प्लांट के पास पैकिंग हाऊस के बाहर से एक लाख का सामान चोरी
कटनी। (Yashbharat) ACC कैमोर के अमेहटा प्लांट व उसके आसपास चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश यहां से अब तक काफी सामान पार कर चुके हैं। वहीं यहां एक बार फिर चोरी की वारदात घटित हुई है।
इस बार बदमाशों ने प्लांट के पैकिंग हाऊस को निशाना बनाया है। पैकिंग हाऊस के बाहर से लगभग 1 लाख का सामान चोरी गया है। इस मामले में नामजद शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
बहरहाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पैकिंग हाऊस के बाहर से वेल्डिंग मशीन केविल होल्डर के साथ, डी.बी.बाक्स 1 नग, गेयर बाक्स मोटर 1 नग, हैलोजन लाईट 2 नग लोहा पाईप 1 नग, फाईवर गाटर प्लास्टिक 2 नग चोरी गया है। जिसकी कीमत 90 हजार रूपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अमरैया पार निवासी सुरेन्द्र प्रसाद दाहिया की शिकायत पर अमेहटा निवासी दीपक गुप्ता के विरूद्ध नामजद शिकायत धारा 379 के तहत दर्ज की है।