Katni DPS School के छात्रों ने राष्ट्रपति से भेंट कर किया प्रश्न
Katni DPS School।डीपीएस विद्यालय के अकादमिक सत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को ‘राष्ट्रपति भवन’ घूमने हेतु ले जाया गया। बच्चों ने महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की तथा डीपीएस का ब्रॉशर भी उन्हें भेंट किया।
यह एक विशेष अवसर था क्योंकि इस दिन भाई- बहन के पवित्र प्रेम’ का प्रतीक रक्षा बंधन था। इस अवसर पर पूरे भारत वर्ष के 105 विद्यालयों के बच्चे एवं उनके शिक्षक – शिक्षिका वहाँ पहुँचे थे। राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात के दौरान छात्र-शिवांशु रिझवानी एवं अजूनी गनवानी ने क्रमशः राष्ट्रपति पद प्राप्त करने एवं भाग्य एवं परिश्रम में से किसकी भूमिका आपके जीवन में सर्वाधिक श्रेष्ठ रही आदि प्रश्न पूछे।
राष्ट्रपति ने बड़ी सहजता से इन प्रश्नों का उत्तर दिया तथा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। बच्चों के साथ राष्ट्रपति भवन की यात्रा पर विद्यालय के शाखा निर्देशक श्री अनुराग जैन प्रबंध निदेशिका श्रीमती जूही जैन- प्रशासनिक श्री सैयद नईम अख्तर एवं प्राचार्य श्रीमती सीमा दुबे मौजूद थीं। इस दौरान बच्चे राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ इंडिया गेट एवं सी० पी० मार्केट भी घूमने गए।
बच्चों ने शानदार शैक्षिक भ्रमण आयोजित करवाने हेतु विद्यालय प्रबंधन का बहुत – बहुत आभार प्रकट किया। इस शैक्षिक भ्रमण में डी. पी. एस. के छात्र- प्रांजय जैन, शिवांशु रिझवानी, गर्वित खण्डेलवाल, रोहिणी राजर्षि एवं अजूनी गनवानी आदि विद्यार्थी शामिल हुए थे।