Mini Anganbadi karykarta Promotion : मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Mini Anganbadi karykarta Promotion
: मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले के नौढ़िया में मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन यात्रा निकाल कर लोगों का आशीर्वाद भी लिया।लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
सहायिकाओं को 6500 रुपये महीने दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अभी नागरिकों को 40 रुपये देने पड़ते हैं।
इसे घटाकर 20 रुपये कर दिया जाएगा। एक किलोवाट बिजली जलाने वाले का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। अगले महीने बिल जीरो आएगा। इसके बाद हर महीने सिर्फ 100 रुपये बिल ही आएगा।