Latestमध्यप्रदेश

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 7250 रुपये मानदेय, सहायिकाओं को 6500 रुपये, बिजली बिल जीरो, लाडली बहनों को जल्द 3000₹

Ladli behana yojna लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपये मानदेय दिया जाएगा। सहायिकाओं को 6500 रुपये महीने दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अभी नागरिकों को 40 रुपये देने पड़ते हैं। इसे घटाकर 20 रुपये कर दिया जाएगा। एक किलोवाट बिजली जलाने वाले का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। अगले महीने बिल जीरो आएगा। इसके बाद हर महीने सिर्फ 100 रुपये बिल ही आएगा।

इसे भी पढ़ें-  KATNI जल प्रदाय योजना के संचालन में आईएचपी टीम को आयुक्त ने दिये निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले के नौढ़िया में मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन यात्रा निकाल कर लोगों का आशीर्वाद भी लिया।

शिवराज ने कहा कि मैं नेता नहीं, भाई बोल रहा हूं। हमारी सरकार अहंकार से चूर होने के लिए नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर राजा साहब नहीं बनना है। अभी लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये मिल रहे हैं। अक्टूबर से 1250 रुपये खाते में आएंगे और जल्द ही इसे तीन हजार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Awas Yojana 2023 लाड़ली बहना आवास योजना के 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फार्म, यहां पढ़ें योजना की पूरी जानकारी