katniLatest

पुलिस ने भटकते बालक के परिजनों को ढूंढा, लोगों ने की प्रशंसा

कटनी। आज शाम पुलिस को एक बालक भटकता हुआ मिला जिसे पुलिस ने संजीदगी से लेते हुए तत्काल इसके परिजनों की खोज प्रारम्भ की अच्छी बात यह थी कि बालक के परिजनों का पता लग गया पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  Breaking BJP list भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, कई सांसदों को टिकट

एनकेजे पुलिस के अनुसार इलाका भ्रमण के दौरान 6 वर्ष का भटकता हुआ मिला जिसे थाना लाया गया उसकी सकुनत तथा परिजनों के संबंध में तस्दीक की गई जो उक्त बालक ग्राम हिरवारा एनकेजे थाना अंतर्गत का होना बताया जो परिजनों को बुलाकर उक्त बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया

इसे भी पढ़ें-  कैबिनेट: पुलिस अधिकारियों को अब पांचवां समयमान वेतनमान, अतिथि विद्वान कोटवारों के मानदेय में इजाफा