katniLatest

कटनी से दूसरे व मध्य प्रदेश से चौथे अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रैंकिंग पाने वाले शतरंज खिलाड़ी बने प्रखर बजाज

कटनी। कटनी का नाम 19 वर्ष बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय शतरंज के खेल जगत पर जगमगाया है जब फ्रांस और इटली में चल रही इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से इंटरनेशनल अंक बटोरते हुए प्रखर बजाज ( 19 वर्ष ) ने अपनी रेटिंग में ऊँची छलांग लगाई 2300 का आंकड़ा छुआ और नियमानुसार अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ ने उन्हें फीडे मास्टर ( एफ आई डी ई ) की रेंकिंग में शुमार कर लिया है।

उनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश शतरंज संघ के पदाधिकारी एवं जिला शतरंज संघ तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रखर बजाज को बधाई व शुभकामनाएं दी है l जिला शतरंज संघ ने अपनी मीटिंग में विदेश से लौटते ही फीडे मास्टर प्रखर बजाज का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें-  BJP Karykarta Mahakumbh भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ की जोरदार तैयारी, 10 लाख कार्यकर्ताओं का सैलाब रहेगा मौजूद

जिला शतरंज संघ की मासिक बैठक मंगलम मैरिज गार्डन में हुई जिसमें संरक्षक डॉक्टर एस के खम्परिया ने जानकारी दी कि नगर के प्रखर बजाज ने फ्रांस के बेडालोना में हुई 47 वीं आवर्ट इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट और इटली के टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2300 की निर्धारित रेटिंग प्राप्त कर ली है।

इसे भी पढ़ें-  कटनी : महिलाओं को कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण दिया गया

इस पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय चेस फेडरेशन ने फीडे मास्टर की सूची में शामिल कर लिया है ।2004 में कटनी से अक्षत खम्परिया को यह रैंकिंग मिली थी उसके बाद अक्षत इंटरनेशनल मास्टर की रैंकिंग तक पहुंचे हैं । कटनी का नाम एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है ।

मध्य प्रदेश शतरंज संघ के पदाधिकारी अचल चौधरी सुनील सोमानी और अक्षत खम्परिया ने प्रखर बजाज को शुभकामनाएं दी है प्रखर बजाज नगर के प्रतिष्ठित बजाज परिवार के प्रतिनिधि अनुराग बजाज ( उद्यमी ) के बेटे हैं। जिला शतरंज की बैठक में सर्वश्री जेपी निषाद प्रदीप पुरवार एस डी चतुर्वेदी श्रीमती शशि निषाद श्याम निषाद आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी आवि प्रसाद ने भी प्रखर बजाज को अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग अर्जित करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

इसे भी पढ़ें-  खाना पीना छोड़ने का नाम तप नहीं है बल्कि मन को नियंत्रण में रखकर अपने में रमना वास्तविक तप की श्रेणी में आता है