Friday, September 15, 2023
EntertainmentFEATUREDमनोरंजन

Gadar 2: ‘गदर 2’ को ऑस्कर भेजने की तैयारी जारी, इंडस्ट्री की खोली पोल

Gadar 2: ‘गदर 2’ को ऑस्कर भेजने की तैयारी जारी, इंडस्ट्री की खोली पोल ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं, इसकी सफलता पर स्टारकास्ट समेत निर्देशक तक को अपनी खुशी जाहिर करते देखा जा चुका है। इसी कड़ी में फिल्ममेकर ने ‘गदर 2’ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। निर्माता, सनी देओल स्टारर इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की योजना बना रहे हैं।

‘गदर 2’ की सफलता से गदगद अनिल शर्मा

‘गदर 2’ की अपार सफलता से इसके निर्देशक अनिल शर्मा बेहद खुश हैं। अनिल ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह और उनकी टीम ऑस्कर के लिए आवेदन प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। निर्देशक ने साझा किया, ‘लोग मुझे फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें-  Bhartiya Rail देगी पूर्वजों को श्रद्धांजलि: पिंड दान के लिए इटारसी से गया के बीच रवाना किये जायेंगे विशेष कोच, IRCTC के पैकेज में मिल रही कई सुविधाएं

 

ऑस्कर जाएगी ‘गदर 2’?

इंटरव्यू में अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या ‘गदर 2’ ऑस्कर में जाएगी, इस पर निर्देशक ने कहा, ‘गदर: एक प्रेम कथा (2001) नहीं गई, इसलिए मुझे नहीं पता कि गदर 2 कैसे जाएगी, लेकिन हम इस पर कायम हैं। गदर 2 को जाना चाहिए, फिल्म इसकी हकदार है। गदर भी इसका हकदार था। गदर 1947 के विभाजन पर आधारित थी, और हमने इसकी कहानी बहुत अलग तरीके से बताई है। यह एक नई और मौलिक कहानी थी और गदर 2 भी एक नई और मौलिक कहानी है।’

इसे भी पढ़ें-  live pm narendra modi in mp खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी पहुंचे कार्यक्रम स्थल

 

अनिल शर्मा ने पुरस्कार समारोह की खोली पोल

अनिल शर्मा ने यह भी साझा किया कि वह अपनी फिल्मों के लिए उचित प्रशंसा नहीं मिलने पर वर्षों से परेशान हैं। निर्देशक के शब्दों में, ‘ऐसा लगता है जैसे मैंने बिल्कुल भी काम नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि पुरस्कार पैनल पर कौन बैठा है, जो हमें कोई पुरस्कार नहीं देता। हमने गदर 2 से लोगों के दिलों को छू लिया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी पुरस्कार चाहते हैं। लेकिन मैं इसकी उम्मीद नहीं करता क्योंकि मैं जानता हूं कि मुझे यह नहीं मिलेगा। मैंने सुना है कि इन चीजों में बहुत सारी लॉबिंग और पीआर शामिल है, और मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। मैंने कभी भी पुरस्कारों की पैरवी नहीं की है।’