FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Sasta Dodh: आज से सस्‍ता मिलेगा दूध, दुग्‍ध व्यापारी संघ का ऐलान

Sasta Dodh:

आज से सस्‍ता मिलेगा दूध, दुग्‍ध व्यापारी संघ का ऐलान ।  शहर में एक सितंबर से दूध के दाम घटेंगे या नहीं, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। गुरुवार को मध्य प्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने शहर में दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की। 58 रुपये से घटाकर दूध के दाम 56 रुपये तय कर दिए गए।

इसे भी पढ़ें-  MP election updates : शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो इस विधानसभा से वी.डी शर्मा लड़ सकते है चुनाव

 

उपभोक्ताओं को राहत देना जरूरी

संघ के अध्यक्ष ईश्वर जोशी ने कहा कि चारे की उपलब्धता और अन्य कारणों को देखते महंगाई से उपभोक्ताओं को राहत देना जरूरी है। ऐसे में दूध के दाम दो रुपये घटाए जा रहे हैं। नए दाम एक सितंबर से लागू होंगे। हालांकि इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ ने दाम घटाने से इन्कार कर दिया। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ के भरत मथुरावाला ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय उनके संगठन ने नहीं लिया है। ताजा स्थिति में दाम यथावत रहने की ही उम्मीद है। इस बारे में जल्द बैठक होगी।

इसे भी पढ़ें-  October Changes: विदेश यात्रा होगी महंगी, बंद एलआईसी पॉलिसी चालू कराने का मिलेगा मौका

 

पशु आहार की उपलब्धता सुगम

उल्लेखनीय है कि वर्ष में दो बार शहर के दुग्ध व्यापारी दामों की समीक्षा कर पुनर्निधारित करते हैं। एक मार्च से आमतौर पर दाम बढ़ाए जाते हैं, क्योंकि गर्मियों में दूध उत्पादन घटता है। सर्दियों में दूध उत्पादन बेहतर रहता है और पशु आहार की उपलब्धता सुगम होती है। ऐसे में दाम घटाए जाते हैं। हालांकि इस वर्ष अब दो व्यापारी संघों के विरोधाभासी रुख से बाजार में प्रचलित दामों में असर होने की संभावना कम ही है।

इसे भी पढ़ें-  ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर को गढ़ लौटाने की जिम्मेदारी