RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज स्टूडेंट से करेंगे संवाद,अर्थव्यवस्था, बैंकिंग क्षेत्र, मौद्रिक नीति और विकास योजना से, नीति आयोग के बारे में छात्रों ने तैयार किए सवाल
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज स्टूडेंट से करेंगे संवाद,अर्थव्यवस्था, बैंकिंग क्षेत्र, मौद्रिक नीति और विकास योजना से, नीति आयोग के बारे में छात्रों ने तैयार किए सवाल । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अध्ययनशालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। यहां भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग क्षेत्र, मौद्रिक नीति और विकास योजना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, आइआइएम इंदौर और आइआइटी इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर 3.30 पर खंडवा रोड स्थित विश्वविद्यालय सभागृह में होगा। मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष डा. सचिन चतुर्वेदी कई मुद्दों संबोधित करेंगे। अध्यक्षता कुलपति डा. रेणु जैन करेंगी। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) इंदौर के निदेशक डा. हिमांशु राय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास जोशी भी मौजूद रहेंगे।
विद्यार्थियों ने तैयार किए सवाल
मीडिया प्रभारी डा. चंदन गुप्ता का कहना है कि विश्वविद्यालय के प्रबंध और अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के छात्र-छात्राओं ने कुछ सवाल तैयार किए हैं। इनका जवाब गवर्नर विद्यार्थियों को देंगे। डा. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बैंकिंग क्षेत्र में होने वाले बदलाव पर भी बातचीत की जाएगी। नीति आयोग के बारे में भी विद्यार्थियों को जानने का मौका मिलेगा। आयोग के उपाध्यक्ष भी कई विषयों पर बात रखेंगे।