Opration Muskan In Katni : रेलवे स्टेशन पर पकड़ें गए दो नाबालिक चिल्ड्रंस को पेट्रोलिंग के दौरान RPF ने पकड़ा, फिर पिता ने बताई यह बात
Opration Muskan In Katni : रेलवे स्टेशन पर पकड़ें गए दो नाबालिक चिल्ड्रंस को पेट्रोलिंग के दौरान RPF ने पकड़ा, फिर पिता ने बताई यह बात।
आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्लेटफार्म नंबर दो में स्टेशन कटनी में पेट्रोलिंग चेकिंग के दौरान नाबालिक बालक खुर्शीद शेख पिता एहसान खान उम्र 10 साल निवासी कुचबंदिया मोहल्ला कोतवाली कटनी एवं करण कुच बंदिया पिता मनोज कुचबंदिया उम्र 10 साल निवासी दहीगंमां थाना नरोजाबाद जिला उमरिया दोनों असुरक्षित हालत में घूमते हुए मिले।
जिन्हे पूछताछ तस्दीके हेतु थाना लाया गया पूछताछ दौरान खुर्शीद के पिता शेख एहसान खान निवासी कुच बंदिया मोहल्ला थाना कोतवाली को थाना तलब किया गया।
उपस्थित आने पर तस्दीक की गई जिन्होंने बताया कि दोनों नाबालिक बच्चों को पहचानता हूं खुर्शीद शेख मेरा बेटा है एवं करण कुच बदिया उसका दोस्त है दोनों बिना बताए खेलने के लिए शहर निकल गए थे जो घूमते घूमते रेलवे स्टेशन पहुंच गए तस्दीक उपरांत पिता के सुपुर्द किया गया