Katni:घर से नाराज होकर भागे थे भाई-बहन: रेवांचल एक्सप्रेस में मिले, RPF ने किया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द
Katni: घर से नाराज होकर भागे थे भाई-बहन: रेवांचल एक्सप्रेस में मिले, RPF ने किया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द रानी कमलापति से रीवा के बीच कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में घर से भागे भाई-बहन को RPF ने बरामद कर चाइल्ड लाइन CHILD LINE के सुपुर्द किया है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस के पीछे के जनरल कोच में एक नाबालिक लडक़ा और एक नाबालिक लडक़ी घर से भाग कर जा रहे हैं, उनकी तस्वीर शेयर की गई। तस्वीर के आधार पर उक्त गाड़ी को कटनी मुड़वारा आगमन पर उपनिरीक्षक शिशिर कुमार, आरक्षक मनोज शर्मा द्वारा अटेंड किया गया।
गाड़ी में फोटो से मिलान कर दोनों बच्चों को कटनी मुड़वारा स्टेशन पर आरक्षक विजय शंकर यादव की मदद से उतरवा कर RPF Post आरपीएफ पोस्ट कटनी लाया गया। दोनों बच्चों से पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम व पता ग्राम सिरसा थाना मनगांव जिला रीवा और वर्तमान मे शिवाजी नगर पांच नंबर मार्केट थाना हबीबगंज जिला भोपाल तथा नाबालिक बच्चे ने अपना नाम बताया कि हम दोनों सगे भाई बहन है।
अपने भाई को साथ लेकर अपने गांव रीवा जा रही थी
नाबालिक लडक़ी ने पूछताछ दौरान यह भी बताया कि वह घर से बिना बताए विगत 10 महीने पहले भी भाग गई थी। तब चाइल्डलाइन जबलपुर द्वारा उसे खोजा गया था। वहीं 29 अगस्त को भी वह बिना बताए घर से अपने भाई को साथ लेकर अपने गांव रीवा जा रही थी। दोनों बच्चों की तरफ से उसके मामा अश्वनी कुमार तिवारी पिता अवधेश कुमार तिवारी पता अधारताल जिला जबलपुर थाने में उपस्थित होने पर दोनों नाबालिक बच्चों को चाइल्डलाइन आवाज संस्था के टीम सदस्य विक्टर जोसेफ को उपनिरीक्षक शिशिर कुमार द्वारा सुपुर्द किया गया।