katniमध्यप्रदेश

Train Root Changed: परिवर्तित मार्ग से चलेंगी काशी, सारनाथ सहित आधा दर्जन ट्रेनें, List

Train Root Changed: परिवर्तित मार्ग से चलेंगी काशी, सारनाथ सहित आधा दर्जन ट्रेनें, List  उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के अंतर्गत वाराणसी यार्ड में रेलवे के द्धारा रिमॉडलिंग कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण वाराणसी से कटनी होकर चलने वाली काशी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

वाराणसी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे का निर्णय

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 15017 एलएलटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस आज 31 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी, वाराणसी सिटी रूट से गंतव्य को जाएगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस 1 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी, वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 1 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी, वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Project Pankh Katni: 29 सितंबर को BJP प्रदेश अध्‍यक्ष व्ही डी शर्मा करेंगें प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ

 

वहीं गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा बेतवा एक्सप्रेस 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 एवं 29 सितम्बर और 4, 6, 11 एवं 13 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 एवं 29 सितम्बर और 1, 6, 8 एवं 13 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए अयोध्या, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रयागराज जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभावार टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 4, 11 एवं 18 सितम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी, जौनपुर जंक्शन, औंडि़हार जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 5, 12 एवं 19 सितम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए औंडि़हार जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी रूट से गंतव्य को जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  महापौर ने सड़क पर झाडू लगाकर जगाई स्वच्छता की अलख

 

गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 17 सितंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी, जौनपुर जंक्शन, औंडि़हार जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त से 18 सितंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए औंडि़हार जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी रूट से गंतव्य को जाएगी।