Latest

MP Chunav 2023 कोलारस से BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया पार्टी से त्यागपत्र

शिवपुरी MP Chunav 2023।

कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के लिए यह झटका है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आज 10:00 बजे अपने शिवपुरी निवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से विधायक ने अपनी बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक रखी.

वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ”मुझे पार्टी में नजर अंदाज किया जा रहा था. मैंने अपनी पीढ़ा शीर्ष नेतृत्व को बताना चाही, लेकिन ने इस और ध्यान नहीं दिया. मैंने जबसे भाजपा ज्वाइन की तब से पूरी इमानदारी से पार्टी के लिए काम कर रहा था.” उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही कांग्रेस सरकार गिराने के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया.

इसे भी पढ़ें-  गाँव के गूगल कोटवार: CUG Sim व 8 हजार प्रतिमाह सहित इन बहन को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणाएँ