Jan Ashirvaad yatra गृहमंत्री अमित शाह अब 5 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा
Jan Ashirvaad yatra श्योपुर से शुरु होने वाली पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा को अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन होने की पुष्टि प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने की है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले थे।
एक माह में गृहमंत्री अमित शाह का अंचल में दूसरा प्रवास होगा, इससे पहले शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर चुके हैं। अमित शाह एक माह में दूसरी बार आगमन से साफ है कि ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति करने पर कार्य शुरु कर दिया है। एक दिन पहले ही जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी रणवीर रावत ने बताया था कि श्योपुर जिले के बड़ोदा से पांचवी जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।