Latest

Sawan Me LPG Gas सावन में रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये की घोषणा पर ऐसे मिलेगा लाभ, जानिए

Sawan Me LPG Gas सावन में गैस सिलेंडर 450 रुपये का मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह की घोषणा के बाद बात लोगों को समझ मे नहीं आई। इस पर कांग्रेस ने भी सीएम की घोषणा पर सवाल खड़े कर दिए पूर्व मंत्री तरूण भानोट ने खाकी सावन दो कल खत्म हो रहा फिर क्या होगा। लेकिन इस मामले में जब विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होनें बताया कि सावन के महीने में खरीदे गए एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में आएगी मतलब करीब 650 रुपये बैंक खाते में आएंगे। फिलहाल यह छूट उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के लिए बताई जा रही है। एमपी में करीब 86 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारी हैं। बताया गया कि यह छूट आने वाले समय मे सभी के लिए लागू की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Fire truck केला लोड ट्रक में अचानक लगी आग, धू धू कर ऐसे जला

उधर इस बारे में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी उपभोक्ताओं का डाटा खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के पास है। आनलाइन व्यवस्था होने से किस उपभोक्ता ने किस दर पर रसोई गैस सिलेंडर लिया, इसकी भी जानकारी उपलब्ध है। प्रतिमाह लाड़ली बहना के खातों में राशि अंतरित करने की व्यवस्था बनी हुई है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शासन से दिशा- निर्देश प्राप्त होने के बाद राशि अंतरण के लिए प्रक्रिया तय कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आगे भी रसोई गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को अधिक कीमत न चुकानी पड़े, इसकी व्यवस्था बनाने की घोषणा की है, इसलिए विभाग अलग से पोर्टल या फिर ऐसी व्यवस्था बनाना चाहता है, जिसमें राशि बिना किसी परेशानी के अंतरित हो जाए।

इसे भी पढ़ें-  स्लीमनाबाद पर मंडराया उत्तराखंड के जोशीमठ जैसा खतरा, नर्मदा दायीं तट नहर की टनल के ऊपर की मिट्टी के धंसकने से लोगों में दहशत

फिलहाल विभाग राशि की व्यवस्था अपनी अन्य योजनाओं में उपलब्ध बजट का पुनर्विनोजन कराकर करेगा। इसमें अन्नपूर्णा योजना के बजट का भी उपयोग किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एक वर्ष तक निश्शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के कारण अन्नपूर्णा योजना की राशि बची हुई है। बजट में योजना के लिए छह सौ करोड़ रुपये का प्रविधान है।

इसे भी पढ़ें-  Kids Uniform Pant Shirt In school: फुल पैंट शर्ट पहनकर आएंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के बच्चे, सरकार ने जारी किए निर्देश