Lokayukta Raid In Umaria: रीवा लोकायुक्त ने महिला DEO को 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Lokayukta Raid In Umaria: रीवा लोकायुक्त टीम ने DEO (आबकारी अधिकारी) को 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उमरिया आबकारी कार्यालय में लोकायुक्त की टीम के सदस्यों ने छापा मारा । बताया गया कि शराब ठेकेदार से शराब जप्ती मामले में महिला आबकारी अधिकारी ने रिश्वत मांगी गई थी।
लोकायुक्त के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी का नाम रिनी गुप्ता है जिससे 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। ट्रैप टीम में 10 सदस्य शामिल हैं।
विस्तार
आवेदक निपेंद्र सिंह पिता नारेंद्र सिंह, निवासी ग्राम एवं थाना अमलाई ,तहसील बुढार ,जिला शहडोल से यह रिश्वत मांगी गई थी। शिकायतकर्ता निपेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई थी कि जिला आबकारी अधिकारी उमरिया श्रीमती रीनी गुप्ता द्वारा शराब जप्ती का झूठा केस न बनने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है उसके द्वारा बहुत दिनों से बहुत परेशान किया जा रहा है, इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी। उन्होंने इस शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। वास्तविकता में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रीनी गुप्ता द्वारा 30,000 रुपए प्रति महीना, 4 महीने का कुल 1,20,000 रुपए की डिमांड की गई। आरोपिया द्वारा शिकायतकर्ता से 1,20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ट्रैप में प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।
News Update….
You must be logged in to post a comment.