FEATUREDराष्ट्रीयव्यापार

Gold and Silver Rate: 60 हजार के करीब पहुंचा सोने का रेट, क्या इससे भी आगे बढेगा?

Gold and Silver Rate:

60 हजार के करीब पहुंचा सोने का रेट, क्या इससे भी आगे बढेगा? : देशभर के सराफा बाजारों में मंगलवार को एक बार फिर सोने और चांदी के रेट में तेजी देखने को मिली। सबसे शुद्ध माने जाने वाले 24 कैरेट गोल्ड का 10 ग्राम का रेट 270 रुपये बढ़कर 59,670 रुपये पहुंच गया है। इसके पहले सोमवार को यह 59,400 रुपये था। इसके साथ 22 कैरेट गोल्ड का 10 ग्राम का रेट 250 रुपये बढ़ गया है और अब यह 54,700 रुपये हो गया है। देश के सराफा बाजारों में चांदी के रेट भी बढ़े हैं। मंगलवार को चांदी 200 रुपये बढ़कर 77,100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें-  DA hike+DA Arrear केंद्र सरकार जल्द करेगी महंगाई भत्ता और एरियर्स का भुगतान! कर्मचारियों के खाते में आएगी मोटी रकम

 

  •  दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59,820 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 54,850 रुपये रहा
  •  मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59,670 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 54,700 रुपये रहा
  • चेन्नई के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का रेट 60,220 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 55,200 रुपये रहा
  • कोलकाता के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का रेट 59,670 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 54,700 रुपये रहा
इसे भी पढ़ें-  MP समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के रेट में दिखी तेजी

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। यहां सोने का रेट 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,949.80 डालर प्रति औंस पर है। उधर यहां चांदी का रेट 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.62 डालर प्रति औंस पर है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड द्वारा ब्याज दर पर अपना रुख साफ करने के बाद ही सोने और चांदी की कीमत तय होना है।

 

वायदा मार्केट में यह है सोने और चांदी का रेट

वायदा मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम का रेट अक्टूबर का कान्ट्रैक्ट 88 रुपये बढ़कर 58,975 रुपये पर पहुंच गया है। मार्केट में सोने का 12,497 लाट्स का कारोबार हुआ। उधर वायदा मार्केट में चांदी की कीमतों में भी मामूली तेजी देखने को मिली है। यहां एमसीएक्स पर सितंबर डिलीवरी का कान्ट्रैक्ट 21 रुपये बढ़कर 73,633 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। चांदी का मंगलवार को 4,814 लाट्स का कारोबार हुआ।

इसे भी पढ़ें-  Ration Card, Ayushman Card राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा, त्योहार से पहले लाखों लाभार्थियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड