GST Team Raid In Katni: कुठला थाना क्षेत्र में स्टेट जीएसटी की टीम ने पकड़े परचून और पान मसाला से भरे 2 ट्रक, Tax चोरी की संभावना!
GST Team Raid In Katni:
कुठला थाना क्षेत्र में स्टेट जीएसटी की टीम ने पकड़े परचून और पान मसाला से भरे 2 ट्रक, Tax चोरी की संभावना! जीएसटी की टीम ने पकड़े परचून लदे ट्रक, कर चोरी की संभावना कटनी में जीएसटी की टीम ने परचून लदे ट्रक पकड़े हैं। एक ट्रक में बड़ी मात्रा में पान मसाला भी लदा हुआ है। कर चोरी की आशंका से जांच करते हुए ट्रकों को कुठला थाना में खड़ा करवा दिया गया है।कार्रवाई स्टेट जीएसटी जबलपुर की मोबाइल जांच टीम ने की
जीएसटी विभाग की टीम ने रविवार की रात को कुठला थाना क्षेत्र से परचून से लदे दो ट्रक पकड़े हैं। जिनको कुठला थाना में खड़ा कराया गया है और उनकी जांच विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कार्रवाई स्टेट जीएसटी जबलपुर की मोबाइल जांच टीम ने की है।
कुठला थाना क्षेत्र में दबिश देकर परचून से लदे दो ट्रक रोके
जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग की टीम ने रविवार की रात को कुठला थाना क्षेत्र में दबिश देकर परचून से लदे दो ट्रक रोके और कर चोरी की आशंका को लेकर उनको जब्त करते हुए कुठला थाना परिसर में खड़ा कराया गया। सोमवार को विभाग के अधिकारी वाहनों की जांच करने भी पहुंचे लेकिन जांच को लेकर जानकारी देने से बचते रहे। पहले विभाग की ओर से सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई होने की बात कही जा रही थी और बाद में बताया गया कि स्टेट जीएसटी जबलपुर की मोबाइल टीम ने सहायक वाणिज्यकर अधिकारी बिन्नी धुर्वे की अगुवाई में वाहनों को रोककर पुलिस अभिरक्षा में रखते हुए उनके दस्तावेजों की जांच शुरू की है।
पान मसाला भी बड़ी मात्रा में लोड
ट्रक दूसरे प्रदेश के हैं और कटनी से परचून लेकर गुजर रहे थे। बताया जाता है कि पकड़े गए एक ट्रक में पान मसाला भी बड़ी मात्रा में लोड है और उसकी भी जांच की जा रही है। दूसरी ओर मामले को लेकर सहायक वाणिज्यकर अधिकारी धुर्वे का कहना था कि मोबाइल टीम ने जांच के लिए ट्रक पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए हैं, हालांकि वे भी इस बात को बताने से बचती रहीं कि ट्रकों में किस तरह से कर चोरी की आशंका है।