Good News मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना में 8 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले भी होंगे शामिल
Good News मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में अब वे विद्यार्थी भी शामिल होंगे जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय आठ लाख रुपये है। जेईई मेंस में रैंक डेढ़ लाख के भीतर आने पर भी लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सरकार योजना के प्रविधान में संशोधन करने जा रही है। प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने 2017-18 में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना प्रारंभ की गई थी।
इसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय छह लाख रुपये तक रखी गई थी। मुख्यमंत्री वार्षिक आय की सीमा आठ लाख रुपये करने और एक बार योजना का लाभ मिलने पर पाठ्यक्रम की अवधि पूरी होने तक पात्रता रहेगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त और विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग संस्थानों प्रवेशित विद्यार्थियों को जेईई मेंस परीक्षा में रैंक प्राप्त करने की बाध्यता को समाप्त किया जा सकता है।