katni

Katni: कटनी के खिरहनी फाटक से स्मेक बेचते एक गिरफ्तार

Katni: कटनी के खिरहनी फाटक से गांजा बेचने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के प्रयास लगातार किए जा रहे है। इसी तारतम्य में को थाना प्रभारी को खबर मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे हुए हैं और बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-  चरणबद्ध तरीके से होगा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, 30 सितम्बर से शुरुआत

 

बरामद मादक पदार्थ की मात्रा व कीमत 11 ग्राम अवैध  65.000 रु

मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया साथ ही तत्काल खिरहनी फाटक लाल ग्राउण्ड के पास जाकर बल्ली नाम के स्‍मैक बेचने को पकड़ा गया। बल्‍ली सोनी  के पास पारदर्शी पालीथीन के अंदर कागज की पुडिया भूरे रंग का पाउडर नुमा पदार्थ बरामद किया।  मौके पर ही कार्यवाही करते हुए तौल 11 ग्राम कीमती 1,65.000 रू की  स्‍मैक पाई ।

इसे भी पढ़ें-  Katni Breaking: कई घण्टों पुलिस के सामने पड़ी रही लाश

 

निवासी जालपा वार्ड पुरानी बस्ती

और उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेंगी। पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका पु लिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु. से) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि कु लदीप सिंह, उनि, अरूण पाल सिंह, सउनि कप्तान सिंह, पी आर. पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, सुनील सिंह एवं आर. भूपेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें-  महापौर ने सड़क पर झाडू लगाकर जगाई स्वच्छता की अलख