FEATUREDराष्ट्रीय

जागो कन्‍याओं जागो- Live In Partner Murder: प्रेशर कुकर से किया सिर पर वार, इन पार्टनर ने किया प्रेमिका का खून, बस इस बात पर आया गुस्‍सा

जागो कन्‍याओं जागो- Live In Partner Murder:

प्रेशर कुकर से किया सिर पर वार, इन पार्टनर ने किया प्रेमिका का खून, बस इस बात पर आया गुस्‍सा  ।  देश में लिव-इन पार्टनरों की हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है। एक बार फिर एक लिव इन में रह रही महिला को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया। घटना बंगलूरू के न्यू माइको लेआउट की है। यहां, शनिवार को एक शख्स ने शक के चलते अपनी प्रेमिका की कुकर मारकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय पीड़िता देवा एस केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली है, जबकि आरोपी वैष्णव कोल्लम से है। पुलिस ने बताया कि वैष्णव को शक था कि देवा उसे धोखा दे रही है। उसका कही और अफेयर चल रहा। इसी शक के चलते शनिवार को भी दोनों के बीच काफी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई की वैष्णव ने देवा को मारने का फैसला ले लिया।

प्रेशर कुकर से मारने का प्‍लान बनाया

उसने महिला को मारने के लिए पहले चावल से भरा कुकर खाली किया। बाद में उसी से शाम करीब चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच देवा के सिर पर वार कर दिए। आरोपी ने एक बार नहीं, बल्कि तीन वार उसके सिर पर कुकर से वार किया, जिससे देवा को कई चोंटें आईं और उसकी मौके पर मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-  India becomes No.1 ranked team in all formats भारत है क्रिकेट का बादशाह

 

देवा को बहन कृष्णा ने उसके मोबाइल पर फोन किया, बहन को हुआ शक

बताया जा रहा कि देवा के मरने का उस समय पता चला, जब उसकी बहन कृष्णा ने उसके मोबाइल पर फोन किया और पड़ोसियों से भी उसे देखने का अनुरोध किया। पड़ोसी के एक दंपति सुबह देवा को देखने गए थे। उन्होंने बताया कि देवा और वैष्णव लगातार लड़ रहे थे। कृष्णा ने कहा कि वैष्णव ने कहा था कि देवा हमेशा फोन चलाती रहती है। वह किसी को मैसेज करती है। इस पर उन्होंने दोनों को समझाने की कोशिश भी की थी।

इसे भी पढ़ें-  Maruti Suzuki के गोदाम में हाई-टेंशन बिजली तार टूटकर गिरने से लगी आग, 16 वाहन जलकर हुए खाक

 

जुर्म कबूला

बेगुर पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद वैष्णव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने दावा किया कि कई बार बोलने के बाद भी देवा लगातार किसी के संपर्क में थी।

 

दोस्तों के जरिए हुई थी मुलाकात

बता दें, वैष्णव और देवा की मुलाकात केरल में आपसी मित्रों के माध्यम से हुई थी। उन्हें प्यार हो गया था और पिछले तीन साल से वे साथ रह रहे थे। ये दोनों घर से ही शेयर मार्केट ट्रेडिंग और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे थे। दोनों डेढ़ साल पहले ही बंगलूरू आ गए थे। इससे पहले इसी साल, जून में उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी और उसके शव को अपने निर्माणाधीन घर के टैंक में छिपा दिया था।

इसे भी पढ़ें-  Train News: 2 ट्रेनें निरस्त और 5 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित