Full Coach Booking-Train: अब तीर्थ यात्रा या शादी के लिए भारतीय रेलवे दे रहा है पूरा कोच बुक करने की सुविधा, पूरी जानकारी यहां देखे
Full Coach Booking-Train: अब तीर्थ यात्रा या शादी के लिए भारतीय रेलवे दे रहा है पूरा कोच बुक करने की सुविधा, पूरी जानकारी यहां देखे देश में ट्रेन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला आवागमन का साधन है. भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया में चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है. सुरक्षित और किफायती होने के कारण लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. किसी भी व्यक्ति को लंबी यात्रा करनी हो तो उसकी पहली पसंद रेलवे ही रहती है. इसके बाद ही वह अन्य किसी विकल्प पर विचार करता है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रकार की सेवाएं देता है. इन सुविधाओं में आप पूरी ट्रेन या पूरे कोच की भी बुकिंग करा सकते हैं
आसानी से बुक कर सकते हैं पूरा कोच
यदि आप बारात या किसी तीर्थ से जुड़ी यात्रा को लेकर जा रहे हैं तो आप आसानी से पूरा कोच बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से आपको ट्रेन का पूरा कोच या पूरी ट्रेन बुक करने का विकल्प दिया जाता है. आइए जानते हैं आप किस तरह पूरे कोच या पूरे ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं? इतना ही नहीं इस स्टोरी में आप जानेंगे कि इसके लिए कितना खर्च करने की जरूरत होती है?
छह महीने पहले बुक करा सकते हैं कोच
यदि आप भी ट्रेन के पूरे कोच को बुक करना चाहते हैं तो रेलवे की तरफ से एफटीआर (Full Tariff Rate) सुविधा दी जाती है. आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in के जरिये यात्रा के लिए पूरे कोच को बुक कर सकते हैं. लेकिन रेलवे का नियम है कि यदि आप ट्रेन का पूरा कोच बुक करते हैं तो आपको तय राशि का 30 से 35 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं यात्रा की तिथि से ज्यादा से ज्यादा छह महीने पहले इसकी बुकिंग करानी होती है
कम से कम 30 दिन पहले होगी बुकिंग
पूरे कोच की बुकिंग इस पर निर्भर नहीं करती कि आपके साथ कितने लोग सफर करेंगे. लेकिन आप एक बार में 10 से ज्यादा कोच की बुकिंग नहीं करा सकते. कोच की बुकिंग यात्रा की तिथि से कम से कम 30 दिन पहले करनी होती है. कोच बुकिंग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर (Chief Reservation Supervisor) को एक लिखित में पत्र देना होगा, इसमें यात्रा की तारीख, ट्रेन संख्या, आवश्यक बर्थ की संख्या और यात्रियों की सूची के बारे में जानकारी देनी होगी.
आपके इस पत्र को आरक्षण कार्यालय की अध्यक्षता करने वाले नियंत्रण कार्यालय द्वारा अनुमोदित किया जाना जरूरी है. एक बार आपकी रिक्वेस्ट स्वीकृत होने के बाद आप बल्क टिकट बुकिंग काउंटर (Bulk Ticket Booking Counter) पर अपने कोच की बुकिंग करा सकते हैं. आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव होने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा और आपको रजिस्ट्रेशन अमाउंट देना होगा
रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सात दिन की यात्रा अवधि के लिए कोच का बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये प्रति कोच है. इसके बाद एक्सट्रा कोच के लिए 10,000 रुपये प्रति दिन / प्रति कोच के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके अलावा आपको निश्चित सुरक्षा निधि भी रेलवे के अकाउंट में जमा करानी होती है, यह यात्रा पूरी होने के बाद आपको वापस कर दी जाती है