FEATUREDLatestअजब गजबमनोरंजनराष्ट्रीय

Supermoon In Sky On 30 August: रक्षाबंधन की रात को आसमान में दिखेगा चंद्रमा का अजब नजारा

Supermoon In Sky On 30 August:

रक्षाबंधन की रात को आसमान में दिखेगा चंद्रमा का अजब नजारा 30 अगस्त को आसमान में ब्लू सुपरमून नजर आने वाला है. इसे ब्लू सुपरमून क्यों कहा जा रहा है. दरअसल इसमें तीन घटनाएं एक साथ ही नजर आएंगी. इस साल का आखिरी सुपरमून सितंबर के महीने में नजर आएगा जिसे हार्वेस्ट मून नाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-  Ladli Bahana Yojana अविवाहित बहनों को लाडली बहना का लाभ शिवराज का एक और मास्टर स्ट्रोक, राशि भी 1500 करने की कयास

रंग नारंगी Supermoon

चांद के रंग से ब्लू सुपरमून का सीधे सीधे कोई संबंध नहीं है. वास्तव में इसका रंग नारंगी होगा. यह अगस्त महीने में दूसरा फूल मून होगा

 

एक ही महीने में दो सुपरमून

मून दो तरह के होते हैं. अगस्त का ब्लू सूपरमून पहली श्रेणी में है. एक ही महीने में दो सूपरमून दिखाई देने वाले हैं, नया सुपरमून 29.5 दिन पर नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें-  bitten by a snake सांप पकड़ने वाले युवक को चलती बाइक में सांप ने डसा

 

1 अगस्त को नजर आया था सुपर मून

1 अगस्त को स्टर्गन मून दिखाई दिया था अब 30 अगस्त को दूसरा सुपरमून नजर आने वाला है. 30 अगस्त को दिखाई देने वाले सूपरमून को कैलेंडर ब्लू मून भी कहा जाता है.

 


2026 में अगला ब्लू सुपर मून

इस तरह के मून दो से तीन साल के अंतर पर एक ही महीने में नजर आते हैं. अब अगला ब्लू सुपरमून 31 मई 2026 को नजर आएगा

इसे भी पढ़ें-  Breaking: नारी शक्ति वंदन विधेयक राज्यसभा से पास, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का रास्ता साफ

सितंबर में हार्वेस्ट मून

अगली पूर्णिमा 29 सितंबर को हार्वेस्ट मून होगी. इस साल की सबसे मशहूर पूर्णिमा में से एक होने के अलावा यह 2023 में आखिरी सुपरमून होगा.।