FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Smart City Indore : पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल की मिली सौगात, इस दिन सीएम शिवराज करेंगे Inauguration

Smart City Indore : पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल की मिली सौगात, इस दिन सीएम शिवराज करेंगे Inauguration । पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल के संचालन की जिम्मेदारी गुरु ग्राम के मेसर्स देवा स्विमिंग इंस्टिट्यूट को दी गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी हो सकेगी।  पीपल्याहाना स्थित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। दोनों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है। संभावना है कि अगले माह मुख्यमंत्री शहर को दोनों बड़ी सौंगातें सौंप सकते हैं। इसके साथ ही लवकुश चौराहा स्थित डबल डेकर और गांधीनगर स्थित फ्लाईओवर के लिए भूमिपूजन भी कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  MP Lokayukta News सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी विवेक चौहान 12 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, वीडियो वायरल

पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल के संचालन की जिम्मेदारी गुरु ग्राम के मेसर्स देवा स्विमिंग इंस्टिट्यूट को दी गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी हो सकेगी। सात साल में इस स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा हुआ है। फिना की मान्यता के लिए भी आइडीए ने पत्र लिखा है। आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार का कहना है कि इंदौर का स्विमिंग पूल देश के चुनिंदा स्विमिंग पूल में होगा, जहां सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं तैयारी हो सकेगी। इसका निर्माण पूरा हो चुका है।

 

  •  20 वाय 20 और 20 बाय 50 के दो पूल
  • 1200 लोगों की दर्शक दीर्घा
  • दर्शक दीर्घा पर लेगेंगे 186 किलोवाट के पैनल
  • सवा करोड़ आएगी सोलर पैनल की लागत
  •  बेसमेंट पार्किंग की सुविधा
  • बच्चों के लिए सामान्य पूल
  • 28 करोड़ की लागत
  • 2016 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
इसे भी पढ़ें-  Mahangai Bhatta: चुनावी दिवाली में मिलेगा ! 47 लाख कर्मचारियों 18 फीसदी 'डीए' का एरियर

 

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। आरई-2 का कुछ हिस्सा बनने पर नेमावर रोड से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। स्टैंड परिसर में यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यहां से एक साथ 600 बसों को संचालन हो सकेगा। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर और हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। दो मंजिला इमारत के तल स्थल पर यात्रियों के लिए अगल-अलग टिकट काउंटर, पूछताछ खिड़की और दुकानें रहेंगी। पहली मंजिल पर कार्यालय, 240 सीटों का वेटिंग हाल और रेस्त्रां बनाया गया है। एकसाथ 18 बसें खड़ी हो सकेंगी। परिसर में चालक को रुकने की सुविधा भी मिलेगी। नौलखा और तीन इमली बस स्टैंड को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Kids Uniform Pant Shirt In school: फुल पैंट शर्ट पहनकर आएंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के बच्चे, सरकार ने जारी किए निर्देश

 

एक नजर इधर भी

  •  12 करोड़ लागत
  • 30 महीने में तैयार
  •  600 बसों का प्रतिदिन संचालन
  •  ड्राइवर के रुकने की व्यवस्था
  •  दोपहिया व चारपहिया की पार्किंग
  •  टिकट खिड़की और पूछताछ काउंटर
  • परिसर में रहेगा आधुनिक रेस्टोरेंट
  • 240 सिटों का रहेगा वेटिंग हाल