Smart City Indore : पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल की मिली सौगात, इस दिन सीएम शिवराज करेंगे Inauguration
Smart City Indore : पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल की मिली सौगात, इस दिन सीएम शिवराज करेंगे Inauguration । पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल के संचालन की जिम्मेदारी गुरु ग्राम के मेसर्स देवा स्विमिंग इंस्टिट्यूट को दी गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी हो सकेगी। पीपल्याहाना स्थित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। दोनों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है। संभावना है कि अगले माह मुख्यमंत्री शहर को दोनों बड़ी सौंगातें सौंप सकते हैं। इसके साथ ही लवकुश चौराहा स्थित डबल डेकर और गांधीनगर स्थित फ्लाईओवर के लिए भूमिपूजन भी कराया जाएगा।
पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल के संचालन की जिम्मेदारी गुरु ग्राम के मेसर्स देवा स्विमिंग इंस्टिट्यूट को दी गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी हो सकेगी। सात साल में इस स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा हुआ है। फिना की मान्यता के लिए भी आइडीए ने पत्र लिखा है। आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार का कहना है कि इंदौर का स्विमिंग पूल देश के चुनिंदा स्विमिंग पूल में होगा, जहां सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं तैयारी हो सकेगी। इसका निर्माण पूरा हो चुका है।
- 20 वाय 20 और 20 बाय 50 के दो पूल
- 1200 लोगों की दर्शक दीर्घा
- दर्शक दीर्घा पर लेगेंगे 186 किलोवाट के पैनल
- सवा करोड़ आएगी सोलर पैनल की लागत
- बेसमेंट पार्किंग की सुविधा
- बच्चों के लिए सामान्य पूल
- 28 करोड़ की लागत
- 2016 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। आरई-2 का कुछ हिस्सा बनने पर नेमावर रोड से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। स्टैंड परिसर में यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यहां से एक साथ 600 बसों को संचालन हो सकेगा। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर और हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। दो मंजिला इमारत के तल स्थल पर यात्रियों के लिए अगल-अलग टिकट काउंटर, पूछताछ खिड़की और दुकानें रहेंगी। पहली मंजिल पर कार्यालय, 240 सीटों का वेटिंग हाल और रेस्त्रां बनाया गया है। एकसाथ 18 बसें खड़ी हो सकेंगी। परिसर में चालक को रुकने की सुविधा भी मिलेगी। नौलखा और तीन इमली बस स्टैंड को यहां शिफ्ट किया जाएगा।
एक नजर इधर भी
- 12 करोड़ लागत
- 30 महीने में तैयार
- 600 बसों का प्रतिदिन संचालन
- ड्राइवर के रुकने की व्यवस्था
- दोपहिया व चारपहिया की पार्किंग
- टिकट खिड़की और पूछताछ काउंटर
- परिसर में रहेगा आधुनिक रेस्टोरेंट
- 240 सिटों का रहेगा वेटिंग हाल