FEATUREDLatestराष्ट्रीय

IMD Alert: इन राज्यों में बारिश कहर, जानें मौसम का हाल

IMD Alert: इन राज्यों में बारिश कहर, जानें मौसम का हाल । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधि के साथ-साथ गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें-  BJP Mission 2024 को मिली मजबूती, NDA में शामिल हुई कुमारस्वामी की पार्टी JDS

 

 7 Sister’s Of North East

 

आईएमडी ने कहा था कि रविवार को अरुणाचल प्रदेश और रविवार तथा सोमवार को असम व मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि असम और मेघालय में रविवार को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

 

भारत में बारिश की भविष्यवाणी

आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत में बारिश की भविष्यवाणी की है  आईएमडी का कहना है कि रविवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, इसके अलावा 28 से 29 अगस्त तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना के साथ गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम और काफी व्यापक वर्षा होगी

इसे भी पढ़ें-  ladali behna yojana: अब अविवाहित बहनों को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, CM शिवराज की बड़ी घोषणा

 

दक्षिण भारत में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान केरल और आसपास के तमिलनाडु में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-  Rail news जबलपुर रेल जोन अंतर्गत सीमित ऊँचाई वाले 2 सब-वे यानि LHS बनाए गए, 35 बनाने का लक्ष्य