FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Train Cancelled: बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस सहित Up-Down की यह ट्रेनें निरस्त, List Here

Train Cancelled: बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस सहित Up-Down की यह ट्रेनें निरस्त, List Here । रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में शहडोल-रुपोंद दोहरीकृत विद्युतीकृत रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है। इस क्षेत्र के ‘बधवाबारा’ स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली इंदौर-बिलासपुर तथा भोपाल-बिलासपुर समेत कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी।

इसे भी पढ़ें-  Breaking: नारी शक्ति वंदन विधेयक राज्यसभा से पास, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का रास्ता साफ

ये यात्री गाड़ियां रहेंगी निरस्त

  • – गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 05.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • – गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • – गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2023 एवं 07.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 एवं 10.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • – गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 से 07.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 से 08.09.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • – गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2023 से 08.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 से 10.09.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  Kids Uniform Pant Shirt In school: फुल पैंट शर्ट पहनकर आएंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के बच्चे, सरकार ने जारी किए निर्देश