नाले में फेंक कर आओ इसे: सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्र के धार्मिक कड़ा पहनने पर जताई आपत्ति
नाले में फेंक कर आओ इसे: सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्र के धार्मिक कड़ा पहनने पर जताई आपत्ति । मप्र में छतरपुर जिले के ऊजरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर छात्र के धार्मिक कड़ा पहनने पर आपत्ति जताने और उसे जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है।
धार्मिक स्थान से लाया गया कड़ा पहनकर स्कूल गया था
इंटरनेट मीडिया पर शनिवार शाम सामने आए इस मामले ने जब रविवार सुबह तूल पकड़ा तो DEO ने इस पर संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं। कक्षा 11वीं का छात्र उर्दूमऊ गांव का रहने वाला है। उसने आरोप लगाया है कि वह धार्मिक स्थान से लाया गया कड़ा पहनकर स्कूल गया था, जिस पर शिक्षक शफीक खान ने आपत्ति जताई। जब उसने कड़ा उतारने से मना किया तो उसकी मारपीट की गई व कड़ा उतारकर नाले में फेंकने का कहा गया।
आरोपित स्कूल शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामले को लेकर रविवार सुबह हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय हो गए और उन्होंने आरोपित स्कूल शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी एमके कोटार्य का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।