देखो भैया, 2-2 पद नहीं चलेंगे, झाबुआ प्रत्याशी से सीएम शिवराज ने मांग लिया इस्तीफा, जानिए मामला
Jhabua देखो भैया, 2-2 पद नहीं चलेंगे यह एक अजीबोगरीब वाक्या झाबुआ में हुआ जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भरे मंच से घोषित प्रत्याशी का इस्तीफा मांग लिया। अब समझिए यह पूरा मामला क्या है। दरअसल भानु भूरिया भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ जिला अध्यक्ष हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें झाबुआ विधानसभा सीट से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
शनिवार को झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्री भानु भूरिया को अपने पास खड़ा किया और स्पष्ट कहा कि, देखो भैया, 2-2 पद नहीं चलेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने भरे मंच से भाजपा प्रत्याशी से इस्तीफा मांग लिया है।
पद से इस्तीफा दो या टिकट छोड़ो
वहीं इस वाकये के बाद अब श्री भानु भूरिया के सामने दो विकल्प हैं। या तो भाजपा के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दें अन्यथा अपना टिकट छोड़ दें। उल्लेखनीय है कि झाबुआ विधानसभा सीट वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कांतिलाल भूरिया विधायक है, और इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में श्री कांतिलाल भूरिया ही लड़ेंगे। श्री कांतिलाल भूरिया अब तक 5 बार विधायक रह चुके हैं और इस सीट पर उन्हें हराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
You must be logged in to post a comment.