मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री चौहान का लाड़ली बहनाओं को राखी का उपहार, अक्टूबर से मिलने लगेंगे 1250 रुपए
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत महिलाओं को गैस 450 रुपए में देने की घोषणा की है। रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर उन्होंने यह भी घोषित किया कि सभी महिलाओं को 250 रुपए की राशि दी जाएगी।

साथ ही, अक्टूबर महीने से महिलाओं को 1250 रुपए मिलना प्रारंभ हो जाएगा, जो कि पहले 1000 रुपए था। इस तरह से मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है कि उनका मुख्य ध्यान महिला सशक्तिकरण पर है।
मुख्यमंत्री चौहान का कहना है कि इस योजना से महिलाओं का जीवन सुधारेगा और उन्हें आर्थिक रूप से अधिक सहायता प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने भोपाल के जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित “लाड़ली बहना सम्मेलन” में लाड़ली बहना कैलेंडर का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री का भाषण अपडेट्स
‘सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि महंगी गैस न लेनी पड़ी।’
‘सिंगल क्लिक से तुम्हारे बैंक खातों में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूं। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से अब बहनों के खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।’
‘बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीबों का बिजली का बिल केवल 100 रुपए हो जाएगा। दूर – दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है, वहां अब 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की है।’
‘मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। पुलिस में बेटियों के लिए 30% आरक्षण को बढ़ाकर 35% किया जाएगा। शिक्षकों की भर्ती में 50% बेटियां भर्ती होंगी। बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें भी 35% भर्ती बेटियों की जाएगी।’
‘कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है। हम तय कर रहे कि कम से 35% नियुक्तियां महिलाओं की होगी। नॉमिनेटेड पोस्ट पर बहनों को भी नियुक्त करूंगा।’
‘बहन-बेटियों को सशक्त बनाने के लिए बेहतर शिक्षा देना होगी। आज फैसला कर रहे हैं कि बेटियों की पढ़ाई फ्री कराएंगे। फीस मामा भरवाएगा।’
‘जितनी भी लाड़ली बहना हैं, वे सभी आजीविका मिशन के तहत आएंगी। उनको बैंक लोन देगा, ब्याज केवल 2% होगा, वो भी भैया भरेगा।’
‘प्रदेश में नशे पर अंकुश लगाया जाएगा। जहां आधी से ज्यादा बहनें चाहेंगी, वहां अगले साल से शराब दुकान बंद कर दी जाएंगी।’
‘मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।’
‘CM ने गाया- ये राखी बंधन है ऐसा जैसे चंदा और किरण का, जैसा बदरी और पवन का, जैसे धरती और गगन का…। इसी पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने आया हूं।’
‘हमारे देश में प्रारंभ से मां-बहनों का सम्मान रहा। लेकिन, गुलामी का काल ऐसा आया, जिसमें बहन-बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ। समाज पुरुष प्रधान हो गया।
You must be logged in to post a comment.