#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana : 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सवा करोड़ महिलाओं को रक्षाबंधन उपहार 500 की गैस, बिजली मुफ्त व लाडली बहनों को और भी बहुत कुछ

Ladli Behna Yojana लाडली बहन  योजना में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से अपनी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देंगे। संभवत महिलाओं के लिए  गैस सिलेंडर के दाम आधे करने की घोषणा के साथ लाडली बहनों को खाते में राशि बढाकर भेजे। साथ ही महिलाओं से संबंधित सुविधाओं को बढाने को कोई प्‍लान को एक्विेट करें। यह भी हो सकता है कि  रक्षाबंधन के तीन दिन पहले लाडली बहन योजना की चौथी किस्त जारी की जाए । यह राशि महिलाओं को उनके बैंक DBT खाते में जमा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Crime मंहगी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, कटनी की बाकल पुलिस ने 14 किलो गांजा सहित एक को पकड़ा

मुख्यमंत्री इसके बाद भी रुकने वाले बनहीं 1250 रूपए की क़िस्त डालने वाले मुख्यमंत्री आज 250 या 500 रुपये की विशेष राखी का तोहफा नाम से क़िस्त बनाकर दी जाएगी। इससे महिलाओं को राखी खरीदने से लेकर अन्य सामग्रियों को दिया जा सकता है। इसी तरह मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए घरेलू गैस के दाम 600 रुपये कर सकते हैं बिजली में 100 से 200 यूनिट फ्री बिजली, रक्षा बंधन में ट्रेन से मुफ्त सफर भी वह लाडली बहनों की

सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि स्व-सहायता समूहों से जुड़ी बहनों की आय 10 हजार रुपये प्रतिमाह हो। जब तक मैं बहन-बेटियों के दु:ख दर्द दूर नहीं कर दूंगा चैन से नहीं बैठूंगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत 21 से 22 वर्ष की 4 लाख 77 हजार से ज्यादा महिलाएँ योजना के लिए पात्र बनी है। वही एक लाख 26 हजार ट्रेक्टर स्वामी परिवार की महिलाओं को भी हर माह 1 हजार रूपये दिए जाएंगे। योजना में पूर्व में 23 से 60 वर्ष की लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह उनके खातों में अंतरित किए गए। सीएम द्वारा योजना के लिए पात्रता की आयु सीमा को 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष तथा ऐसी महिलाएँ जिनके परिवार में ट्रेक्टर है को भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। इसमें प्रदेश की 4 लाख 77 हजार 199 महिलाएँ हर माह एक हजार रूपये का लाभ पाने के लिए पात्र हो गई है। वहीं जिनके परिवार में टेक्टर होने के कारण आपत्र थी ऐसी 1 लाख 26 हजार 80 महिलाएँ भी अब लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों को मिल सकते हैं 1500 रुपए प्रतिमाह, आचार संहिता से पहले CM करेंगे घोषणा?