katni

Fake Marksheet: फर्जी अंकसूची पदोन्नति का लाभ मिला था शिक्षिका को

कटनी। Fake Marksheet:

फर्जी अंकसूची पदोन्नति का लाभ मिला था शिक्षिका को। बड़वारा शिक्षा केंद्र की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ एक शिक्षिका द्वारा बीए की फर्जी अंकसूची लगाकर पदोन्नति हासिल किए जाने का मामला सामने आया है।

जांच के बाद फिर बनाया प्राथमिक शिक्षिका

दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उक्त अंकसूची सही नहीं पाई गई। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार ने उसे गलत ठहराया है। माध्यमिक शिक्षिका मीना कोरी ने उसी अंकसूची को शैक्षणिक योग्यता में लगाकर पदोन्नति हासिल कर ली थी। शिक्षिका मीना कोरी को पदावनत कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें-  निगम सफाई मित्रों अधिकारी-कर्मचारियों के लिये केसीएस विद्यालय में 5अक्टूबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मीना कोरी को माध्यमिक शिक्षक से पूर्व की तरह प्राथमिक शिक्षक बना दिया गया। इतने गंभीर कदाचरण और धोखाधड़ी करने वाली शिक्षिका पर बिना किसी कार्रवाई किए ही उसे वापस उनकी मूल प्राथमिक शाला में प्रकरण को बंद करते हुए वापस भेज दिया। विभाग के साथ धोखाधड़ी करने पर सिर्फ विभाग ने पदावनत की कार्रवाई की है। इस संबंध में डॉ.रामकुमार स्वर्णकार अपर संचालक लोक शिक्षण द्वारा आदेश जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  महापौर ने सड़क पर झाडू लगाकर जगाई स्वच्छता की अलख