FEATUREDLatestराष्ट्रीय

चंद्रयान-3 की सफलता: थोड़ी देर में ISRO के वैज्ञानिकों से मिलेंगे PM Modi

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस यात्रा खत्म कर बेंगलुरु पहुंच गए हैं। यहां एचएएल हवाई अड्डे के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए ‘जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ का नारा दिया। पीएम मोदी थोड़ी देर में व्यक्तिगत रूप से इसरो के उन वैज्ञानिकों से मिलेंगे, जिन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता

 को संभव बनाया।

बता दें कि भारत ने बुधवार (23 अगस्त) को इतिहास रच दिया. चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी प्रक्रिया देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर से वचुर्अल माध्यम के जरिए भारतीय अंतरिक्ष केंद्र अनुसंधान (ISRO) केंद्र से जुड़े और इसरो प्रमुख एस सोमनाथ से भी फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये देश के लिए गर्व का पल है.

पीएम मोदी ने कहा, ”जीवन धन्य हो गया है. ये क्षण जीत के पथ पर चलने का है. ये पल 140 धड़कनों का है आज हर घर में उत्सव शुरू हो गया है. मैं चंद्रयान-3 की टीम और देश के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं.”

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

उन्होंने आगे कहा कि साइंटिस्ट के परिश्रम से हम उस दक्षिण ध्रुव पर पहुंच गए जहां पर कि कोई नहीं पहुंच पाया है. आज सारे मिथक बदल जाएंगे. हम धरती को मां कहते औऱ चांद को मामा कहते हैं. कभी कहा जाता था चंदा मामा बहुत दूर के हैं, अब एक दिन वो भी आएगा जब बच्चे कहा करेंगे चंदा मामा बस एक टूर के हैं.

इसे भी पढ़ें-  कटनी : महिलाओं को कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण दिया गया