jabalpurमध्यप्रदेश

Cm Shivraj In Katangi : गुबरा कटंगी में मुख्‍यमंत्री ने 548 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन

Cm Shivraj In Katangi

: गुबरा कटंगी में मुख्‍यमंत्री ने 548 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन । गुबरा कटंगी में मुख्‍यमंत्री ने 548 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंंने जल संकल्‍प भी दिलाया। लाड़ली बहनाें ने अभिनंदन किया। लाड़ली बहनाें से संवाद किया। बेटा बेटी का भेद मिटाने के लिए आगह किया।

इसे भी पढ़ें-  Bhopal Karykarta Mahakumbh कुछ देर में भोपाल पहुंचेंगे पीएम, 2 घण्टे रहेंगे, देखें पूरा कार्यक्रम

 

बहू कहां से लाओगे

बोले -बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा चुनाव के लिहाज से जबलपुर में पहला दौरा हो रहा है। पार्टी ने प्रदेश में 39 प्रत्याशी घोषित किए हैं जिसमें जबलपुर की दो विधानसभा के प्रत्याशी तय हो चुके हैं। शुक्रवार मुख्यमंत्री आमसभा, रोड शो करेंगे। वे कटंगी प्रज्ञाधाम में लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होकर कुछ ही देर में जबलपुर पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ें-  हमें स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ने व स्व को पहचाने की आवश्यकता: सुनील देव