Accident बस पलटने से 3 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, हादसे में सिपाही का हाथ कटा
Accident कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया फाटक के पहले आज सुबह करीब 11 बजे मोटर साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में राज श्री ट्रेवल्स की बस क्रमांक mp 21 pa 1243 अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए व तीन लोगों की मौत की खबर आई है।
घटना की जानकारी लगते ही स्लीमनाबाद पुलिस व पान उमारिया ढीमरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को असपताल भिजवाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है घटना में ढीमरखेड़ा थाने में पदस्थ सिपाही जगन्नाथ सिंह का हाथ कटने की खबर आई है।
news updating….
You must be logged in to post a comment.