पहली बार जनता से चुनाव लड़ने के लिए मांगा जनादेश, विधायक संजय पाठक के निर्णय की देशभर में चर्चा
कटनी।। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि वर्तमान विधायक चुनाव लड़ें या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ दिया है। विधायक संजय पाठक ने कुछ दिनों पूर्व जनसभा के दौरान बोला था की में तब ही चुनाव लडूंगा जब 50% से अधिक जनता कहेंगी।
इसी के तहत विजयराघवगढ़ विधानसभा में तीनों नगर परिषद क्षेत्र सहित सभी 280 बूथों पर 21 से 25 अगस्त तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी। 25 अगस्त को ही वोटों की गिनती शुरू होगी। आज वोटिंग प्रकिया के तहत मतपेटियों को शील लगाकर बंद किया गया एवं वोटिंग लिस्ट के हिसाब से मतपत्र लेकर वोटिंग टीम रवाना हुई एवं आज से ही वोटिंग भी प्रारंभ हुई, वोटिंग करने के जवाबदारी विधानसभा के बाहर के जोन सेक्टर प्रभारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ता पांच दिनों तक वोटिंग कराएंगे इस चुनाव का परिणाम तय करेगा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा में प्रत्याशी कौन होगा?
- देश में पहली बार विधायक संजय पाठक ने जनता से मांगा जनादेश
- विजयराघवगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले 280 केंद्रों पर होगी वोटिंग
- पांच दिन पूरे क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगे कार्यकर्ता, स्वयं वोट पेटी के साथ पहुंचे संजय पाठक लोगों से मांगा समर्थन
- सेवा से जनता खुश हैं तब उनके मिले जनादेश के बाद ही चुनाव लडूंगा-संजय पाठक
50 प्रतिशत से कम मिला वोट तो नहीं लडूंगा चुनाव
विधायक संजय पाठक ने कहा वोटिंग के नतीजे तय करेंगे कि मैं चुनाव लडूंगा या नहीं। मैंने पिछले 20 वर्षो में जनता का सेवा कार्य किया है तो जनता ही तय करे की अगला चुनाव लडू या नहीं अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलते हैं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। इस मतदान में गांव-गांव में कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सोशल मीडिया और फेसबुक पर लाइव वोटिंग करेंगे जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता दिखे।
सेवा भाव बाबू जी से मिला
बाबूजी हमेशा से आपके लिए सेवाभाव करते थे।विजयराघवगढ़ मेरा परिवार है। आपकी सेवा हमेशा से करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। पद महत्वपूर्ण नहीं है। सेवाभाव जरूरी है। बाबूजी से हमने यही विरासत में पाया है।
जन आदेश के नाम से वोटिंग
क्या आप संजय सत्येंद्र पाठक को प्रधान सेवक बनाना चाहते हैं? हां और ना का विकल्प पर्ची में दिया गया है। वोटर अपनी पसंद पर निशान लगा सकेंगे। इसके बाद वोटर के छिगल पर अमिट स्याही लगा दी जाएगी। वोटिंग के दौरान सिर्फ एक बार ही वोट दिया जा सकेगा।
पार्टी आलाकमान तय करे
विधायक संजय पाठक ने बताया पद महत्वपूर्ण नहीं है। पार्टी आलाकमान जिसको चाहे टिकट दे। मुझे स्वीकार है। जनता तय करेगी मेरे भाग्य का फैसला। इन्होंने कहा कि अगर आपको लगे कि मैंने कोई काम नहीं किया तो आप मना कर देना।
जनादेश के लिए मतपेटियां रवाना
कार्यकर्ता जनादेश के लिए मतदान पेटियां लेकर रवाना हो गए हैं। गांव-गांव, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता जाएंगे। पांच दिन तक मतदान होगा। इस मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इसके बाद परिणाम घोषित होगा। विधायक संजय पाठक ने भी देर शाम विजयराघवगढ़ के बंजारी में स्वयं लोगों के बीच पहुंचकर वोट डालने के लिए कहा जिस पर लोग उत्साहित होकर गोपनीयता रखते हुए वोट डालते रहें
You must be logged in to post a comment.