KTM 390 Adventure: Rahul Gandhi ने लद्दाख में चलाई ये धांसू बाइक, इतनी कीमत और ऐसे हैं फीचर्स
KTM 390 Adventure: Rahul Gandhi ने लद्दाख में चलाई ये धांसू बाइक, इतनी कीमत और ऐसे हैं फीचर्स राहुल गांधी को लद्दाख में बाइक चलाते हुए देखा गया है. वह केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) चला रहे थे. चलिए, इस बाइक की कीमत और फीचर्स जानते हैं.
इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर है. उन्हें वहां बाइक राइड करते देखा गया है. राहुल गांधी ने केटीएम एडवेंचर 390 के साथ पैगोंग जाने के दौरान की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- “पैगोंग के रास्ते में हूं, मेरे पापा (राजीव गांधी) कहते थे कि पैंगोंग लेक दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.” उन्होंने मोटरक्रॉस स्टाइल हेलमेट पहना था और उनके पास केटीएम 390 एडवेंचर है.
केटीएम 390 एडवेंचर
उनके पास जो केटीएम 390 एडवेंचर है, वह अलॉय व्हील वर्जन है. लेकिन, इसमें बड़े ऑफरोड टायर्स लगे हैं. बता दें कि केटीएम 390 की कीमत 2.81 लाख रुपये से शुरू होकर 3.61 लाख रुपये तक जाती है. यह चार वेरिएंट- 390 ड्यूक, आरसी 390 और 390 एडवेंचर और 390 एडवेंचर एक्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है. चारों अलग पहचान रखती हैं. 390 ड्यूक एक नेकेड बाइक है, आर 390 एक सुपरस्पोर्ट्स बाइक है, 390 एडवेंचर और 390 एडवेंचर एक्स ऑफ-रोड एडवेंचर बाइक है
केटीएम एडवेंचर 390 का इंजन
केटीएम एडवेंचर 390 में 373 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 43.5 बीएचपी पॉवर और 37 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. इस इंजन का इस्तेमाल केटीएम के अन्य 390 मॉडल्स में भी होता है.
केटीएम एडवेंचर 390 के फीचर्स
केटीएम एडवेंचर 390 फीचर्स लोडेड एडवेंचर बाइक है. इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग एबीएस, ऑफ-रोड एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशिफ्टर जैसे कई फीचर्स हैं. इसमें राइड बाई वायर तकनीक भी मिलती है.
You must be logged in to post a comment.