Latest

Lokayukta Raid In Rewa: बिल पास करने के लिए प्रिंसिपल ने मांगी 50 हजार रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Lokayukta Raid In Rewa

: बिल पास करने के लिए प्रिंसिपल ने मांगी 50 हजार रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। शासकीय कालेज में सामान खरीदी के बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे प्रभारी प्राचार्य आइटीआइ करण सिंह राजपूत को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद प्रभारी प्राचार्य को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  जन आक्रोश यात्रा से एकता दिखाने कांग्रेस की कोशिश, भाजपा सरकार पर हमला

 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत दिनों शिकायतकर्ता बालेंद्र शुक्ला ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि कालेज में की गई खरीदी का बिल पास करने के एवज में प्रभारी प्राचार्य रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

शिकायत की जांच कराने पर शिकायत प्रमाणिक पाई गई जिसे लेकर शुक्रवार को निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम का गठन किया गया देर शाम प्रभारी प्राचार्य करण सिंह राजपूत को उनके कार्यालय में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें-  51000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 46 जगह लगेंगे रोजगार मेले