katniLatest

Katni कटनी में युवा कांग्रेस नेत्री सौम्या राँधेलिया “शक्ति सुपर शी” की प्रभारी नियुक्त

katni भारत वर्ष में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस ने संपूर्ण भारत वर्ष में “शक्ति सुपर शी” मुहिम प्रारंभ की है। मुहिम की मप्र प्रदेश प्रभारी शांभवी शुक्ला एवं योगिता परिहार ने कटनी में युवा कांग्रेस नेत्री सौम्या राँधेलिया को “शक्ति सुपर शी” का प्रभारी नियुक्त किया।

गत दिवस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अंशू मिश्रा के मार्गदर्शन में सौम्या राँधेलिया द्वारा राज पेलेस परिसर में भव्य तरीक़े से इस मुहिम की लांचिंग की।आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका उषा वर्मा को आमंत्रित किया गया।बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने झंडा वंदन कर माँ भारती का स्मरण किया।

इसे भी पढ़ें-  Ration Card, Ayushman Card राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा, त्योहार से पहले लाखों लाभार्थियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

जानकारी देते हुए सौम्या राँधेलिया ने बताया कि महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार,बलात्कार की घटनाओं के ख़िलाफ़ अब देश कि युवती जाग चुकी है,युवा कांग्रेस ने उन्हें देश की राजनीति में हिस्सेदार बनाकर उन्हें मज़बूत बनाने का संकल्प लिया है,कटनी ज़िले में बड़ी संख्या में युवतियों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा एवं इसके फ़ार्म भरवाए जाएँगे।आयोजन के दौरान मुख्य रूप से मंच से पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी सोनी,ग्रामीण अध्यक्ष माधुरी जैन,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा,प्रदेश सचिव सुमन रजक,मंजू निषाद,रुक्मणी पांडेय,युवा कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष संध्या गोस्वामी,एनएसयूआई ज़िला प्रवक्ता निवेदिता द्विवेदी,हेमा शर्मा,शशि यादव,अदिता वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें-  killed In Canada Gangster Sukha: NIA मोस्ट वांटेड सुक्खा की कनाडा में हत्या

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष माया चौधरी,सुमन सैनी,रूपा पाठक,अर्चना जयसवाल,सीमा यादव,करिश्मा जयसवाल,सपना जैन प्रीति गुप्ता,मणिका दूबे,ममता गुप्ता,मेघा जैन,आरती साहू,गौरी पटेल,अकांशा सराठे, नंदनी साहू, प्रियांशी श्रीवास्तव, आस्था जैन, करिश्मा श्रीवास, मधु जैन, कंचन श्रीवास, सोनिया परमार, सुरभि ठाकुर, विद्या कुशवाह, प्रभा रजक सहित अन्य महिलाएँ एवं युवतियाँ उपस्थित रही।

इसे भी पढ़ें-  katni police no.1 in CM helpline सीएम हेल्पलाईन शिकायत निराकरण में कटनी पुलिस अव्वल, SP अभिजीत रंजन की बड़ी उपलब्धि