Latest

Khandwa Road Accident: खंडवा में कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Khandwa Road Accident: खंडवा में कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत । कार और ट्रक की टक्कर में पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना पुनासा के निकट सनावद मार्ग पर दौलतपुरा फ़ाटे के पास रात्रि करीब दो बजे हुई। मरने वाले पांचों युवक कसरावद तहसील के रहने वाले हैं। व्यवसायिक कार्य के सिलसिले में गुरुवार को पुनासा आए थे। रात में लौटते समय यह हादसा हो गया।

इसे भी पढ़ें-  Osiris-Rex Spacecraft: खतरनाक चीज का सैंपल ले आया NASA का स्पेसक्राफ्ट, किया 643 करोड़ किमी का सफर