Satna Jeewan Jyoti Colony Crime: JCB के साथ पुलिस बल तैनात, गिराया जाएगा दुष्कर्म के आरोपित का घर, 5 साल की मासूम को टॉफी दिलाने साथ ले गया था
Satna Jeewan Jyoti Colony Crime: JCB के साथ पुलिस बल तैनात, गिराया जाएगा दुष्कर्म के आरोपित का घर, 5 साल की मासूम को टॉफी दिलाने साथ ले गया था] कुछ देर बाद वह बच्ची को लहूलुहान हालत में गोद में उठाकर ले जाता दिखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित और बच्ची को थाने ले आई। यहां बच्ची बेहोश हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई।
16 अगस्त को सतना में दुष्कर्म का शिकार हुई 5 वर्षीय मासूम की हालत स्थिर है। तो दूसरी तरफ गृह मंत्री के बयान के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में आरोपित के घर को गिराने का निर्णय ले लिया। शुक्रवार की सुबह जहां आरोपित के घर के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं राजस्व अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है। समय बाद आरोपित के घर को जमींदोज कर दिया जाएगा। बताया गया है कि जेसीबी व राजस्व अधिकारी कुछ ही देर में मौके पर पहुंचने वाले हैं।
क्या था मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल सिंह बघेल ने बताया कि गत 16 अगस्त को आरोपित शाम करीब 5:30 बजे बच्ची को टॉफी दिलाने की लालच देकर अपने साथ ले गया था। कुछ देर बाद वह बच्ची को लहूलुहान हालत में गोद में उठाकर ले जाता दिखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित और बच्ची को थाने ले आई। यहां बच्ची बेहोश हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था ।पीड़िता अपनी दादी के साथ रहती है। ये भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं। वहीं आरोपित का नाम राकेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी सतना उसी दिल गिरफ्तार कर लिया गया था। वह हाल ही में दुष्कर्म के एक मामले में जेल से सजा काटकर बाहर आया था ।
पुलिस अधीक्षक बोले-घर की जानकारी मंगाई थी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की
पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है जबकि प्रशासन द्वारा घर गिराने के आदेश जारी किए जा चुके हैं पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है कुछ देर में ही घर गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। कलेक्टर अनुराग बर्मा बोले- नगर निगम आयुक्त से आरोपित के घर की जानकारी मंगाई थी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िता संजय गांधी अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
दुष्कर्म मामले में जेल से सजा काटकर आए आरोपित ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। घटना बुधवार देर शाम की है। पीड़िता को गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है।
आरोपित राकेश वर्मा जीवन ज्योति कॉलोनी का रहने वाला
आरोपित का नाम राकेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी सतना बताया जा रहा है। वह हाल ही में दुष्कर्म के एक मामले में जेल से सजा काटकर बाहर आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।