katniLatestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक की बड़ी घोषणा: विजयराघवगढ़ के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था कराएंगे, विगढ़ को फिर मिली साढ़े 3 करोड़ की सौगात

कटनी।

नगर परिषद विजयराघवगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजय पाठक ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 3 करोड़ 56 लाख रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया ।

 

वि.गढ़ में विकास के सभी बड़े काम हो रहें है पूरे,छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था करना मेरा लक्ष्य:–संजय पाठक

इसमें कर्मयोगी पं सत्येन्द्र पाठक ने नाम पर 1 करोड़ 86 लाख की लागत से निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण भी शामिल रहा । इसके पूर्व भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

नव निर्मित बस स्टैंड का किया शुभारंभ, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

भूमिपूजन और लोकार्पण के उपरांत फीता काटकर श्री पाठक ने नवनिर्मित बस स्टैंड का शुभारंभ किया। इसी तारतम्य में क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और पत्रकारों का नगर परिषद की ओर से विधायक श्री पाठक द्वारा शाल श्रीफल प्रस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें-  October Changes: विदेश यात्रा होगी महंगी, बंद एलआईसी पॉलिसी चालू कराने का मिलेगा मौका

कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा बड़बोले पन के अलावा कुछ नहीं

श्री पाठक ने कहा मैं सेवा के लिए प्रधान सेवक बना हूं और मैं वचन देता हूं की आखिरी सांसों तक जनता की सेवा करता रहूंगा। विधायक ने कांग्रेस के रणदीप सुर्जेबाला द्वारा भाजपा को वोट देने वाली जनता को राक्षस कहे जाने की भर्त्सना की। कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए विधायक ने कहा की जब कोरोना काल में जब जनता संकट से जूझ रही थी तब कांग्रेस के नेता कहां छिपे थे।श्री पाठक ने कहा कांग्रेस में बड़बोले पन के अलावा कुछ नहीं है। विजयराघवगढ़ विधानसभा में पिछले सालों में मूलभूत विकास के जो भी कार्य हो सकते है सभी कार्य या तो पूर्ण हो चुके है या स्वीकृति के पश्चात निर्माण प्रारंभ होने की प्रक्रिया में है। पर क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास तभी संभव है जब क्षेत्र के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर देश में विजयराघवगढ़ का नाम रोशन करें आज भी कुछ युवा आईएएस जैसी परीक्षाओं में चयनित हो रहें है मैं चाहता हूं अधिक से अधिक ऐसे युवा शक्ति निकले इसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी के लिए कोचिंग योजना

इसे भी पढ़ें-  धूमधाम से विसर्जित हुए Yashbharat.com के गणपति जी

कार्यक्रम के दौरान रामनारायण गुड्डा सोनी,जयवंत सिंह चौहान, विनोद मिश्रा, इंजी.नवाब खान, नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा ने भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा, उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन, कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष केवट, जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, मंडलगण अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा, जयवंत सिंह चौहान, अंकुर ग्रोवर, इंजी.नवाब खान,नगर परिषद के पार्षदगण जनप्रतिनिधियों के अलावा सीएमओ रामावतार पटेल, नगर परिषद का समस्त स्टॉफ व आम नागरिक मौजूद थे। संचालन जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान ने किया।

इसे भी पढ़ें-  ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर को गढ़ लौटाने की जिम्मेदारी