jabalpurमध्यप्रदेश

Lokayukta Raid In Sihora: नामांतरण के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ Arrest

Lokayukta Raid In Sihora: नामांतरण के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ Arrest  सिहोरा तहसील में पटवारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने Arrest किया। पटवारी

जानकारी के अनुसार सिहोरा तहसील में पदस्थ पटवारी देवीदीन पटेल और उसके सहयोगी शारदा पटेल रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फौती नामांतरण के नाम पर पटवारी ने जितेंद्र सिंह पटेल निवासी ग्राम सिन्गोद से 20 हजार रुपये की मांग की थी। रिश्वत की पहली किस्त दस हजार रुपये लेकर जितेंद्र सिंह पहुंचा। 10 हजार रुपये लेते पटवारी कार्यालय मझगवां से दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

By Google

 नामांतरण के लिए किया गया था आवेदन

इस मामले में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि आवेदक जितेंद्र सिंह पटेल पिता हल्के राम पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम सिंगोद थाना पनागर ने बहन सीमा पटेल की शादी अरविंद पटेल निवासी जुनवानी तह सिहोरा से हुई थी। आवेदक के जीजा अरविंद पटेल की दिनांक 24 अप्रैल को कंरट लगने से मृत्यु हो गई। जिनका ग्राम जुनवानी में 1.23 हेक्टेयर कृषि भूमि है। जिसका फौती नामांतरण करने के हेतु आवेदक की बहन द्वारा दिनांक 31 जुलाई को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया गया था, लेकिन पटवारी इस कार्य को करने में लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था।

इसे भी पढ़ें-  कटनी में GST टीम की दबिश, तीन फर्मों पर देर शाम कागजात खंगाले

दलाल ले रहा था रिश्वत की राशि

हल्का पटवारी देवीदीन पटेल द्वारा फैती नामांतरण कार्य करने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग हुई थी। इस संबंध में पीड़ित ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी। शिकायत सत्यापन उपरांत आज 16 अगस्त लोकायुक्त ने ट्रेप की कार्रवाई की और सह आरोपित (दलाल) शारदा पटेल निवासी कचनारिया जो कि पटवारी देवीदीन पटेल के कहने पर रिश्वत राशि प्रथम किस्त दस हजार रुपये लेते पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा, उपनिरीक्षक शिशिर पांडेय एवं चार सदस्यीय दल मौजूद रहा।

इसे भी पढ़ें-  Crime मंहगी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, कटनी की बाकल पुलिस ने 14 किलो गांजा सहित एक को पकड़ा