katniLatestमध्यप्रदेश

Tiranga Yatra विजयराघवगढ़ में निकली ऐतिहासिक तिरंगा बाइक रैली, विधायक संजय पाठक बोले- देश की माटी का हर क्षण ऋण हमारे ऊपर

Tiranga Yatra

विजयराघवगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुल मिश्रा ,युवा समाज सेवी यश पाठक के नेतृत्व में सभी 6 मंडलों से हर घर तिरंगा लगाने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हजारों की संख्या में बाइकों पर तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ सैकड़ों ग्रामीण बाइक पर तिरंगा झंडा बांधकर डीजे की धुन पर भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष के साथ हरिहर तीर्थ के बंजारी ग्राउंड पहुंचकर एकत्रित हुए एवं पुनः एक साथ विजयराघवगढ़ नगर होते हुए ऐतिहासिक किले पर रैली संपन्न हुई। जहां देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर क्या अदभुत विशाल रैली विधानसभा निकली है आज 5 हजार से वाहनों की रैली निकली नरेंद्र मोदी जी के हर घर तिरंगा लगाने की अलख जगाने के उद्देश्य को इस रैली ने सफल कर दिया है । देश प्रेम की हर घर में अलख जगाओ। आज जिस में हम रह रहें है उस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए हजारों सैनानियों ने बलिदान दिया । इतिहास को याद रखना होगा कितने कष्ट बलिदान के बाद हमें 15 अगस्त को आज़ादी मिली थी। देश प्रेम सबसे पहले, जिस देश का अन्न जल खा कर हम पल रहें है उस माटी का हर क्षण ऋण हमारे ऊपर है ।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Bahana Yojana अविवाहित बहनों को लाडली बहना का लाभ शिवराज का एक और मास्टर स्ट्रोक, राशि भी 1500 करने की कयास

हमारे विजयराघवगढ़ का इतिहास भी देश प्रेम की सीख देता है राजा सरजू प्रसाद ने देश के लिए अपना बलिदान दिया उन्होंने दो दो बार अंग्रेजों को परास्त किया पर छल के आगे वो शहीद हुए। आज देश में विकास की नई गाथा लिखी जा सके। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है, हम योजनाओं को देने में कोई भेदभाव नहीं करते। हमारी पार्टी सरकार धर्म जात पर विश्वास नहीं करती सबका साथ सबका विकास पर कार्य करती है।

इसे भी पढ़ें-  Youth Katni: यूथ कटनी द्वारा सामान्य ज्ञान फैंसी ड्रेस और स्पेल बी प्रतियोगिता संपन्न


निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रमों से देश की एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना जागृत होती है।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा ने कहा केंद्र के आवाहन पर 15 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा हम युवा साथी समाज में जनजागरण कर रहें है।

इसे भी पढ़ें-  New Education Policy In jabalpur School: जबलपुर स्‍कूल में इंटीग्रेटिड करिकुलम के आधार पर होगी पढ़ाई

युवा समाज सेवी यश पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भी यहाँ के जांबाज जवानों ने अहम योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि जिस धरती का पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व हो उस धरती पर मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं। आज मोदी के आवाहन पर सभी युवाओं के साथ तिरंगा रैली निकाली गई है। रैली के सफल आयोजन के लिए सभी युवाओं , विधानसभा के नागरिकों ,माडिया कर्मियों प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुल मिश्रा,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष गण मनीष मिश्रा, जयवंत सिंह,अंकुर गौवर,केशव यादव, शिवगोपाल चतुर्वेदी,प्रमोद सोनी, अक्षय श्रीवास्तव,जगदीश गुप्ता,अजय शर्मा, संतोष केवट के साथ हजारों युवा शक्ति उपस्थिति रहें ।