FEATUREDFood

Alert Momos: मोमोज को कहो ना, मैदे से बना यह फूड जहर से कम नहीं

Alert Momos: मोमोज को कहो ना, मैदे से बना यह फूड जहर से कम नहीं  मैदे से बनने वाला मोमोज कई बार आंतों में चिपक जाता है जो आंतों को ब्लाक कर सकता है।  इसकी वजह से कई बीमारियां होती हैं और कई बार पेट दर्द की समस्या होती है. मोमोज में इस्तेमाल होने वाला MSG मोटापे की वजह बनता है, जो चेस्ट पेन, हार्ट रेट और बीपी बढ़ने जैसी कई परेशानियां पैदा करता है।

 

मोमोज की चटनी आपको बीमार बनाने के लिए काफी

  1. नॉर्थ इंडिया के फेवरेट स्ट्रीट फूड में शामिल मोमोज की चटनी आपको बीमार बनाने के लिए काफी है, क्योंकि इसे बनाने के लिए कई दुकानों पर अननैचुरल कलर का इस्तेमाल किया जाता है. मैदे से बना मोमोज प्रोटीन रहित होता है जिसका नेचर एसिडिक होता है. यह शरीर से कैल्शियम को चूस लेता है जिसकी वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. इसके अलावा मैदा कभी भी ठीक से डाइजेस्ट नहीं होता है
इसे भी पढ़ें-  Women's reservation bill पीएम मोदी का विजयी दांव, पक्ष विपक्ष दोनों खुश, जानिए कब कब आया महिला आरक्षण बिल

 

आंतों में चिपक जाता है

  1. मैदे से बनने वाला मोमोज कई बार आंतों में चिपक जाता है जो आंतों को ब्लाक कर सकता है. इसकी वजह से कई बीमारियां होती हैं और कई बार पेट दर्द की समस्या होती है. इसे बनाने में ब्लीच, क्लोरीन गैस, बेंजोयल पराक्साइड, ऐजो कर्बेमिड जैसे केमिकल का इस्तेमाल होता है जो किडनी और पैंक्रियाज को डैमेज करने का काम करते हैं और इससे डायबिटिज का खतरा पैदा होता है
इसे भी पढ़ें-  Canada BHARAT Tension भारत कनाडा के बीच टेंशन ने दे दी हजारों भारतीयों को टेंशन, जानिए क्यों

 

तीखी लाल मिर्च की चटनी मोमोज

  1. तीखी लाल मिर्च की चटनी मोमोज के साथ खूब पसंद की जाती है, लेकिन यह पाइल्स गैस्ट्राइटिस, पेट और आंतों में ब्लीडिंग की दिक्कत पैदा करती है. इसमें कई दुकानदार मोनोसोडियम ग्लूटामैट( MSG) नाम का केमिकल भी मिलाते हैं. इसकी वजह से मोमोज का टेस्ट बढ़ जाता है, लेकिन MSG मोटापे की वजह बनता है, जो चेस्ट पेन, हार्ट रेट और बीपी बढ़ने जैसी कई परेशानियां पैदा करता है. कई बार नॉन वेज मोमोज में डेड एनिमल्स का मीट मिलाया जाता है जो शरीर में इंफेक्शन पैदा करने का काम करता है.

इसे भी पढ़ें-  Pyaj Ki Nilami: कृषि उपज व्यापार समितियों ने प्याज की अनिश्चितकाल तक बंद की नीलामी, इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन