NSUI Jabalpur: प्रेस नोट को लेकर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने पूर्व जिला महासचिव काेे पीटा
NSUI Jabalpur: प्रेस नोट को लेकर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने पूर्व जिला महासचिव काेे पीटा । राजनीतिक कार्यक्रम की विज्ञप्ति में नाम नहीं लिखने से खफा जबलपुर के NSUI नेता आपस में भिड़ गए। बस स्टेंड तिराहे पर शुक्रवार रात मारपीट हो गई। इस दौरान एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम और पूर्व जिला महासचिव अदनान अंसारी के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम ने पूर्व जिला महासचिव अदनान अंसारी से मारपीट कर दी। हंगामा होता देख बस स्टेंड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, तो सौरभ वहां से भाग निकला। मामले में अदनान की रिपोर्ट पर मदन महल थाने में सौरभ गौतम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह हुई थी घटना
पुलिस ने बताया कि एनएसयूआइ द्वारा गुरुवार को जबलपुर कलेक्ट्रेट और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम भी शामिल हुए थे। शुक्रवार रात अदनान अंसारी बस स्टेण्ड तिराहे पर खड़ा था, तभी गौतम वहां पहुंचे और अदनान पर उपेक्षा का आरोप लगाया। अदनान ने विरोध किया, तो सौरभ ने पहले तो उसे अपशब्द कहे और फिर मारपीट कर दी। इधर एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने बताया कि सौरभ और अदनान एनएसयूआइ के पूर्व पदाधिकारी है। घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी गई है। दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है।