Latest

MBBS करने वाले Doctors को ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में सेवाएं देनी होंगी, शिवराज सरकार देगी मानदेय

MBBS करने वाले Doctors को ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में सेवाएं देनी होंगी, शिवराज सरकार देगी मानदेय । इनकी पदस्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी दूर हो सकेगी।यह योजना वर्ष 2017 से लागू की गई थी। पहले वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का इस वर्ष एमबीबीएस पूरा हो गया है। जल्द ही स्वास्थ्य संचालनालय से इनकी सूची जारी होने वाली है

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled भोपाल से बिलासपुर और सिंगरौली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

 

अनिवार्य ग्रामीण सेवा बंध पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों से इस वर्ष एमबीबीएस पूरा करने वाले विद्यार्थियों को भी अनिवार्य ग्रामीण सेवा बंध पत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में सेवाएं देनी होंगी।

वर्ष 2017 से लागू की गई है योजना

यह योजना वर्ष 2017 से लागू की गई थी। पहले वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का इस वर्ष एमबीबीएस पूरा हो गया है। जल्द ही स्वास्थ्य संचालनालय से इनकी सूची जारी होने वाली है। इन्हें दो वर्ष के लिए शासन द्वारा निर्धारित अस्पताल में सेवाएं देनी होंगी। इसके बदले उन्हें शासन द्वारा तय मानदेय दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  PM Modi Varanasi: पीएम मोदी बोले- भगवान की थीम पर बनेगा स्टेडियम, कहा- कुछ लोगों को वंदन से परेशानी

अब ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी दूर हो सकेगी

इनकी पदस्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी दूर हो सकेगी। बता दें कि 12वीं कक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल से 75 प्रतिशत और सीबीएसई से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता है। शर्त यह है कि पालक की वार्षिक आय छह लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।