katniLatestमध्यप्रदेश

Breaking कटनी के स्लीमनाबाद में 4 मासूमों की तालाब में डूबने से मौत

Breaking कटनी के स्लीमनाबाद में 4 मासूमों की तालाब में डूबने से मौत की दुखद घटना सामने आई है। 4 बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे। एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे चारों डूब गए।

जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैगवा के छपरा हार तालाब में डूबने से 4 मासूम बच्चों (शशि प्रताप सिंह उम्र-14 वर्ष, सौर्य सिंह उम्र-13 वर्ष ,मयंक यादव उम्र-13 वर्ष, धर्मवीर वंशकार उम्र-11 वर्ष इस हादसे में जान गंवा बैठे। निधन का दुःखद समाचार मिलते ही बड़ी संख्या ने गांव में लोगों का हुजूम पहुंचा। सभी लोग हादसे से स्तब्ध हैं। पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-  Big Accident गोसलपुर मोहतरा टोल प्लाजा के पास दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत

चार-चार लाख रुपए की आपदा सहायता राशि स्वीकृत

जल संसाधन विभाग के धरमपुरा जलाशय नैगवां छपराहार में डूबने से नैगवां के चार बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने एसडीएम बहोरीबंद को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संवेदनशील पहल करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वे बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधायें कि विपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद एसडीएम बहोरीबंद श्री प्रदीप मिश्रा ने मृत बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दिया ।

इसे भी पढ़ें-  New Education Policy In jabalpur School: जबलपुर स्‍कूल में इंटीग्रेटिड करिकुलम के आधार पर होगी पढ़ाई

एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर चारों बच्चों के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5-5हजार रूपए की राशि तथा आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत प्रत्येक मृत बच्चे के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आपदा सहायता राशि स्वीकृत की गई है। परिजनों को यह राशि कल सोमवार को प्रदान कर दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि मृत सभी चारों बच्चे हमउम्री थे। इनकी आयु करीब 12-13वर्ष के आसपास थी।

इसे भी पढ़ें-  Election news कलेक्टर और एसपी ने शहडोल जिले की सीमा से लगे बरही में चेकपोस्ट स्थापित करने किया स्थल निरीक्षण