मध्यप्रदेश

Primary Teacher Training: नए प्राइमरी टीचर्स को मिलेगी ट्रेनिंग- मुख्यमंत्री

Primary Teacher Training: नए प्राइमरी टीचर्स को मिलेगी ट्रेनिंग- मुख्यमंत्री । प्रदेश के करीब साढ़े पांच हजार नवनियुक्त शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 अगस्त को महात्मा गांधी उमावि सीएम राइज स्कूल भेल में होगा। शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षित करेंगे। इसमें प्रदेश के 25 जिले एवं तीन जिलों से 5,580 शिक्षक शामिल होंगे।

 

इसमें 3674 शिक्षक एक दिन पहले ही भोपाल पहुंचकर विश्राम करेंगे। इनके लिए विभिन्न जिलों से 86 बसें संचालित की जाएंगी। इसमें सबसे अधिक टीकमगढ़ से 436, छतरपुर से 381, सीधी से 368, शिवपुरी से 340, सिंगरौली से 309, दमाेह से 269, पन्ना से 287, मुरैना से 275 सहित अन्य जिलों से प्राथमिक शिक्षक भोपाल पहुंचेंगे। कार्यक्रम के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। साथ ही सभी जिलों से बसों का रूट चार्ट भी जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancel जबलपुर-कटनी से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यात्रा से पहले पढ़ लें यह खबर

नौ जिलों के 1906 शिक्षक शामिल होंगे

 

प्रदेश के नौ जिलों के 1906 प्राथमिक शिक्षक शामिल होंगे। नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण के लिए भोपाल आने वाले जिले जो भोपाल से सीधे बस पहुंचेंगे। इसमें उज्जैन के 378, विदिशा से 311, नरसिंहपुर से 152, रायसेन से 132, हरदा से 53, आगर-मालवा से 49, सागर से 482,अशोकनगर से 247,गुना से 102 प्राथमिक शिक्षक शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें-  Big Accident गोसलपुर मोहतरा टोल प्लाजा के पास दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत

 

तीन माह से नहीं मिला वेतन

नवनियुक्त प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसका कारण यह है कि आइएफएमएस पोर्टल पर पद स्वीकृत नहीं है। इस कारण इन्हें वेतन का आहरण नहीं हो पा रहा है। इससे करीब तीन हजार शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  katni police no.1 in CM helpline सीएम हेल्पलाईन शिकायत निराकरण में कटनी पुलिस अव्वल, SP अभिजीत रंजन की बड़ी उपलब्धि